वज्रपात से दो लोगो को हुई मौत

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नवीनगर (बिहार) 27 जून 2024 गुरुवार की शाम को नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी पांडू पंचायत के खपरमंडा बुधनबीघा गांव में आकासीय बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत होने की खबर मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खपरमंडा बुधनबीघा गांव निवासी स्व जादूनी यादव के पुत्र जीतन यादव उम्र लगभग 58 वर्ष और स्व मुखदेव यादव के पुत्र लल्लू यादव उम्र लगभग 55 वर्ष दोनों गांव के बघार मे शाम के वक्त भैंस चराने के लिए गए थे जहां अचानक वर्षा और तेज गर्जन के साथ आकासीय बिजली गिरने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।सूचना पर टंडवा थाना पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है ।वही गांव मे दो हादसों से कोहराम मच गया है।वहीं दोनो के घर मे परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।