कुशवाहा समाज की दो बहिनों ने आगरा जिले का नाम किया रोशन

आगरा। मुंबई के पालघर में 28 जून से 1 जुलाई तक हुए नेशनल पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप जीत ली खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, दो रजत, एवं चार कास्य पदक जीते हैं। इस प्रतियोगिता में आगरा की महिला खिलाड़ियों ने भी भाग लिया आप को बता दें आगरा के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र की 8 भी की छात्रा खुशी व 10th की छात्रा कविता चौकड़ा निवासी ने 48 वी राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप 2024 महाराष्ट्र में भाग लिया। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों ने प्रथम व द्वितीय स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में खुशी कुशवाहा (45)kg ने गोल्डमैडल अपने नाम किया है वहीं बडी बहिन कविता कुशवाहा (50)kg ने रजत पदक जीतकर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करके कुशवाहा समाज की बेटियों ने परिवार के साथ समाज व आगरा जिले का नाम रोशन किया है। वही बेटी इंटरनेशनल प्रतियोगिता खेलना चाहती है l जो की विदेश में होनी है उसके लिए गरीब परिवार के पास पर्याप्त धन नहीं है। क्या बेटियों का हुनर पर्याप्त धन ना होने के कारण यही तक रह जायेगा। या फिर सरकार बेटियों का हुनर बनाए रखेगी।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट