जिले के दो होनहारों ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

अखिल भारतीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( नीट ) परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। जिसमें पूरे देश के साथ-साथ झाड़ग्राम जिले के दो प्रतिभाशाली छात्रों ने भी अविश्वसनीय परिणाम हासिल किया है। झाड़ग्राम नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में रहने वाला सोहम चटर्जी ने 687 अंक लाकर 5704 वां स्थान हासिल किया है।सोहम शहर के अशोक विद्यापीठ स्कूल का छात्र है। वहीं दूसरी ओर नील प्रधान 680 अंक लाकर 9202 वां स्थान हासिल क्या है। नील शहर के रघुनाथपुर इलाके का रहने वाला है। तथा कोलकाता के नरेंद्रपुर स्थित रामकृष्ण मिशन का छात्र है। इन दोनों होनहार छात्रों के सफलता पर आज जिला परिषद के शिक्षा संस्कृति सूचना एवं खेल अधिकारी सुमन साहू नें दोनों छात्रों के आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी। इन दोनों छात्रों के सफलता पर जंगल महल में खुशी का माहौल बना हुआ है। शिक्षा अधिकारी सुमन साहू के साथ झाड़ग्राम ज़िला परिषद अध्यक्ष चिन्मयी मरांडी समेत अन्य लोग भी साथ थे।