पटना के पियरपुरा थाना क्षेत्र में पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिला के पियरपुरा थाना क्षेत्र के मौरी गांव से पिस्टल के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम पटना जिले के पियरपुरा थाना क्षेत्र के मौरी बिगहा गांव में लक्ष्मी पूजा को लेकर पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित किया गया था। जहां कुछ छोटे बच्चे लाउडस्पीकर की धुन पर खूशी में झूम रहा था। उसी दौरान वहां से गुजर रही एक बाइक एक बच्चा को टक्कर मार दिया। जिसे देख ग्रामीणों ने एक बाइक सवार को पकड़ लिया। वही दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। पकड़ा गया युवक की पहचान पियरपुरा थाना क्षेत्र के मौरी गांव निवासी संतोष कुमार का पुत्र रौशन कुमार उर्फ सूखा सरकार के रूप में हुआ। जिसके कमर से एक पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद हुआ। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पियरपुरा थाने की पुलिस को दिया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रौशन कुमार को गिरफ्त में ले लिया। जिसके निशानदेही पर घटनास्थल से फरार युवक बिट्टू कुमार को गुरुवार की रात मौरी गांव स्थित पैतृक घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में पियरपुरा थाने की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रौशन कुमार उर्फ सूखा सरकार को जेल भेज दिया गया है। जबकि गिरफ्तार बिट्टू कुमार को भी जेल भेजा जाएगा।