रजौली में एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल ।

नवादा(का. स.)नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पंचायत सरमस पुर गांव के समीप लोमश ऋषि पहाड़ के पास रहे दो व्यक्तियों के पास से एक कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लोमस ऋषि पहाड़ के पास दो व्यक्ति कट्टा लेकर घूम रहे हैं सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ लोमस ऋषि पहाड़ के पास से दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा गया इनकी तलाशी के क्रम में एक कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।दोनों व्यक्ति की पहचान महसई मोहल्ला निवासी धनेश्वर यादव के बेटे विनोद प्रसाद एवं रमडीहा गांव निवासी प्रभु यादव के बेटे कृष्णा प्रसाद बताये जाते है।दोनों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।