लोधाशुली के समीप पिकअप वैन के टक्कर से दो युवक घायल

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम – लोधाशुली राज्य राजमार्ग 5 पर लोधाशुली के समीप पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतूशोल निवासी किंकर महतो एवं तूफान महतो एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे।विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें लगी है। तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। अन्य लोगों के मदद से दोनों युवकों को झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया। जहां अब उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के पश्चात झाड़ग्राम थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर जाकर मुआयना कर घटना की जांच में जुट गई है। टक्कर मारकर भागने वाले पिकअप वैन की तलाश जारी है।