समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख
बिलासपुर। भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीम राव जी अम्बेडकर की 132 वीं जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान” जनपद पंचायत मस्तूरी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। कवि एवं साहित्यकार उमेश कुमार श्रीवास पुत्र श्री शिवकुमार श्रीवास को दिनांक 14 अप्रेल,2023 को राष्ट्रीय स्तर का ” भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कीर्ति सम्मान 2023 से विभूषित किया गया है। श्री उमेश श्रीवास खैरा जयरामनगर, तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर के मूलनिवासी हैं। यह सम्मान उन्हें साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु राजस्थान के नागौर जिले की जायल तहसील के तरनाऊ गाँव में भारत भूषण संत डॉ. नानकदास जी महाराज के सानिध्य में प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे सी.आर.चौधरी, पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री प्राप्त हिम्मताराम ,लंदन से पधारी अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ .परीन सोमानी निदेशक कौशल विकास संगठन, कबीर मगहर धाम काशी के महन्त पीठाधीश्वर 1008 श्री विचार दास महाराज ,हरिनारायण,तरनाऊ के सरपंच साहब शैतान सिह ,पद्मश्री भूपेंद्र, जायल के पूर्व प्रधान राजेश सांगवा,राष्ट्रीय लेखक डॉ. अभिषेक, विनोद जैसे प्रबुद्ध महानुभावों की उपस्थिति रही।
इस सम्मान समारोह में देश के प्रतिष्ठित कवियों, साहित्यकारों, कलाकारों , मानवता के पुजारियों व समाज सेवा के लिए श्रेष्ठ व सराहनीय कार्य करने वाले 132 विद्वजनों का चयन करके भारत रत्न अंबेडकर कीर्ति सम्मान 2023 ” प्रदान किया गया है।इस कार्यक्रम में संत नानकदास द्वारा बाबा साहब के विचारों पर चलने की प्रेरणा दी गई साथ ही शांति,स्वतंत्रता,समानता व भ्रातत्व भावना का संदेश प्रेषित किया गया।
भारत रत्न अंबेडकर कीर्ति सम्मान 2023 से विभूषित होने पर जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत खैरा जयरामनगर के ग्रामवासी एवं इष्ट मित्रो व इनके बड़े भईया नरेश श्रीवास (सी.सु.ब.) के द्वारा शुभकामनाये प्रेषित किया गया।
