मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

जयनगर नित्यानंद झा 11 सितम्बर बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के सौजन्य से चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान इन्द्रधनुष का शुभारंभ जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी गाँव वार्ड संख्या 05 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में किया गया। टीकाकरण अभियान का जयनगर चिकित्सा पदाधिकारी रवि भषण प्रसाद, बीडीओ राजीव रंजन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभास कुमार प्रशांत, सीडीपीओ प्रभारी नीलम पांडे, पंचायत की मुखिया रुपम कुमारी, समाजसेवी वीरेंद्र यादव समेत अन्य ने फीता काटकर किया। इन्द्रधनुष अभियान के तहत जन्म से पांच वर्ष तक के वैसे शिशु जो टीकाकरण से वंचित रह गए हैं वैसे शिशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के तहत बीसीजी, डीपीटी, मिजल्स, पोलियो जैसी 11 प्रकार का टीकाकरण किया जाता है। चिकित्सा पदाधिकारी रवि भूषण प्रसाद ने कहा कि जयनगर प्रखंड में इन्द्रधनुष अभियान के तहत 88 केन्द्र बनाये गए हैं। इन्द्रधनुष का पहला अभियान 11 से 17 सितम्बर, दूसरा अभियान 09 से 14 अक्टूबर और वर्ष का तीसरा और अंतिम अभियान 27 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। टीकाकरण मोनिटरिंग के लिए पर्यवेक्षकों का एक दल बनाया गया है।

टीम द्वारा टीका से छूटे शिशुओं का सूची बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। चिकित्सा पदाधिकारी जयनगर रवि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में दल टीकाकरण अभियान का निरीक्षण एवं दिशा निर्देशन करेगी। मौके पर शिक्षाविद मनीष कुमार, बीएमसी प्रवीण कुमार, पूर्व मुखिया लक्ष्मी मंडल, महिला पर्यवेक्षक पिंकी कुमारी, एएनएम इन्द्रावती देवी, राधा कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका रिंकू कुमारी, आशा ममता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।