*समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो*
*वाराणसी।* जनवरी के दूसरे पखवारे में कड़ाके की सर्दी बेहाल कर रही है मंगलवार को वाराणसी कोल्ड डे की चपेट में आ गया लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। इससे विजिबिलिटी जीरो हो गई। पारा लुढ़ककर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक कोहरा व ठंड का प्रकोप रहेगा इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं कोहरा भी घनघोर है। मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा सोमवार की रात 10 बजे से ही कोहरा शुरू हो गया। रात बढ़ने के साथ ही कोहरा घना होता गया मंगलवार की सुबह वाराणसी समेत पूर्वांचल घना कोहरा की चपेट में रहा स्थिति यह रही कि विजिबिलिटी जीरो हो गई। तामपान सामान्य से लगभग सात डिग्री नीचे है। इन दिनों कोल्ड डे वाला मौसम है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है मंगलवार की सुबह वाराणसी का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम यानी 5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान भी सामान्य से 7 डिग्री नीचे चल रहा है। कड़ाके की ठंड का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। खासतौर से फेफड़े के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में ठड से बचाव जरूरी है।