बरवाला ब्लॉक के दर्जनों गांव बाढ़ के मुआवजे से वंचित, सरकार तुरंत दे मुआवजा : राजेश संदलाना


किसानों पर प्रकृति व सरकार की दोहरी मार : संदलाना

हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) : बरवाला ब्लॉक के दर्जनों गांव बाढ़ से पीड़ित हैं और यहां के किसानों को अभी तक बाढ़ से फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है। एक तो प्रकृति की मार से किसान बेहाल है वहीं दूसरी और सरकार की बेरूखी व लेटलतीफी से किसान आहत हैं। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मैंबर राजेश संदलाना ने बरवाला ब्लॉक के गांवों में मुआवजा राशि ना मिलने से परेशान किसानों से मुलाकात करते हुए कही।
संदलाना ने कहा कि बरवाला ब्लॉक के गांव सन्दलाना, छान, बनभौरी, बधावड़, ढाड, मतलोडा, खरक, राजली व जेवरा समेत अनेक गांवों के खेतों में बाढ़ के पानी ने किसानों की सभी फसलें बर्बाद कर दी हैं। सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुआवजा राशि दिए जाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है जिससे किसानों में रोष है। उन्होंने कहा कि किसान के पास उसकी खेती ही कमाई का एकमात्र जरिया होती है और वही बर्बाद हो चुकी है ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। सरकार बिना किसी देरी के किसानों को मुआवजा राशि वितरित करे। संदलाना ने कहा कि फसल बीमा योजना स्कीम के तहत जिन किसानों को मुआवजे की राशि मिलनी थी उन्हें भी अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है जबकि उनके खाते से बीमा प्रीमियम की अगली किस्त तक काट ली गई है। सरकार किसानों के आर्थिक हालात को देखते हुए तुरंत उन्हें मुआवजे की राशि प्रदान करे। इस अवसर पर संदलाना गांव से कुलदीप संदलाना, कपूर सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच मंगल सिंह, सतीश, राजेश मैंबर, बनभौरी से जोग पंडित, राजेंद्र, राजा, सुरेंद्र व धर्मबीर, छान गांव से सुखदेव, राजपाल, अनिल, कृष्ण शर्मा, राजकुमार, राममेहर, खरक गांव से सुभाष, कुलवंत, संजय, मलहा, सुरेश व मेवा आदि किसान मौजूद रहे।