छबड़ा और बारां में लहसुन की बंपर आवक, छीपाबडोद में अधिकतम में 4560 रूपए प्रति क्विंटल तक सोयाबीन बिका*


कमल सिंह लोधा ब्यूरो चीफ

दिनांक 05/07/2024 को छबड़ा और बारां में लहसुन की बंपर आवक हुई है वहीं  छीपाबडोद मे सोयाबीन की बंपर आवक देखी गई है किसान साथियों के लिए बारां, छीपाबड़ौद और छाबड़ा के ताजा भाव लेकर आए हैं जानते है कोन सी फसल में तेजी आई है कोन सी में मंदी बात करते हैं बात करते हैं कृषि उपज मंडी समिति “विशिष्ठ श्रेणी” बारां (राज.) की इस मंडी में लहसुन की बंपर आवक देखी गई है लगभग 2000 कुंटल की आवक रही लहसुन उच्चतम में भाव 20600 रूपए प्रति क्विंटल तक रहा वहीं निम्नतक भाव 7000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा इसके बाद सोयाबीन की 1250 कुंटल की आवक रही सोयाबीन उच्चतम में भाव 4480 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा और निम्नतम में 4100 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा गेहूं के भाव अधिकतम में 2645 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा वही निम्नतम में 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा गौण गल्ला मंडी छीपाबड़ौद की बात करे सोयाबीन की लगभग 500 कुंटल की आवक रही अधिकतम में सोयाबीन का भाव 4560 और निम्नतम में भाव 3600 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा छबड़ा मंडी में लहसुन की लगभग 1600 कुंट ल की आवक रही है अधिकतम में लहसुन का भाव 20400 और निम्नतम में भाव 5850 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा वही सोयाबीन की लगभग 500 कुंटल की आवक रही अधिकतम में सोयाबीन का भाव 4536 और निम्नतम में भाव 4150 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा वही गेहूं की लगभग 425 कुंटल की आवक रही गेहूं का अधिकतम भाव 2626 और न्यूनतम भाव 2467 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा