विधायक प्रदीप जायसवाल ने लगाया जनता दरबार



(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)

बालाघाट।खैरलांजी तहसील मुख्यालय के विधायक जनसंपर्क कार्यालय में 27 मई को समय 3 बजे से 4 बजे तक क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ( गुडडा भैया ) के प्रमुख उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायत प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मिली विभिन्न ग्रामों से आये प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों ने मौखिक रूप से बताया कि आवास योजना की प्रथम किस्त डलने के बाद हमारे द्वारा आवास निर्माण कार्य शुरू किया गया है लेकिन अभी तक कुछ पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक द्वारा दुसरी एवं तिसरी किस्त नहीं डाली गई है जिससे बरसात के मौसम आने से बहुत ही परेशानी हो रही हैं ।वहीं एक महिला द्वारा शिकायत लेकर उपस्थित हुई कि मेरी पुत्री का विवाह होने के पश्चात भी आज तक मुख्यमंत्री विवाह सहायता का लाभ नहीं मिला है ।

पंचायत चुनाव को लेकर विशेष मंथन

जनता दरबार समाप्त होते ही 4 बजे से 5 बजे तक खैरलांजी, खैरी, सावरी, भौरगड़ ,घुबड़गोदी (आनंदपुर), सालेटेका, नवेगांव ख, नवेगांव3, चुटिया, खुरसीपार , अतरी,आरंभा ,खरखड़ी, पिंडकेपार,घोटी, सिवनघाट, भेंडारा, मोहाड़ी, लावनी, बेनी, सतोना , साकड़ी, भानपुर, कोथुरना, पिपरिया, बिटोड़ी, नोनसा, बकोड़ी, कन्हड़गाव, से आये समर्थकों के साथ विषेश बैठक आयोजित कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया । बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच , जनपद क्षेत्र में जनपद सदस्य , जिला पंचायत क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य, पद के लिए जिताऊ प्रत्याशी को लेकर विषेश चर्चा की गई।प्रत्याशी चयन को लेकर जल्द ही महत्वपूर्ण बैठक लेने का निर्णय लिया गया।जनता दरबार में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक एवं मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल , पुर्व जनपद अध्यक्ष फेकन लाल डोहरे ,समाज सेवी विनय सुराना, मिलिंद नगपुरे,समाज सेवी रामप्रसाद तितरमारे, पुर्व नल जल अध्यक्ष ज्ञानीराम लिल्हारे, सामाजिक कार्यकर्ता विक्की लिल्हारे,सरपंच प्रतिनिधि शिवानंद रिनायत,समाज सेवी रंजीत लिल्हारे, सामाजिक कार्यकर्ता महेश लिल्हारे, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र साहु , किर्ती राहंगडाले, समाज सेवी डाँ.डिलेंद् पघरे,समाज सेवी डाँ.कोमल लिल्हारे, अतुल खापर्डे, सुधीर शर्मा, शरद नगपुरे, भुवन मेश्राम,संजय दमाहे, लखन अटराहे, नरेन्द्र राहंगडाले,टिकेंद्र पटले ,देवेंद्र बारेवार ,हेमंत ठकरेले,पुर्व सरपंच मोहन लाल नगपुरे, राज कुमार बहेटवार, नरेन्द्र राऊत, बुधराम बहेटवार, सुरेन्द्र सुलाखे , डुलीचंद शेंडे, जगगु बहेटवार,एवं सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।