विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा पास करने पर जताई खुशी

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के आयर प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 5 की छात्रा सोनाली गुप्ता ने विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा पास करने पर विद्यालय के अध्यापकों ने खुशी जाहिर की।
विद्या ज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा बीते एक दिसंबर को आयोजित की गयी थी। शनिवार को विद्यालय में मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कक्षा अध्यापिका सुरभि श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा पास कराना बड़ी चुनौती था, बच्ची ने काफी मेहनत कर परीक्षा उत्तीर्ण की। जिससे विद्यालय का नाम रौशन किया।
हेडमास्टर राजपत्ति देवी ने बताया कि इस परीक्षा को पास करने पर आगे की सारी पढ़ाई निःशुल्क होगी। सोनाली का एडमिशन लखनऊ या सीतापुर में होगा। जहां पढ़ाई लिखाई की सारी सामग्री, फीस, खाना पीना,रहना सभी निःशुल्क रहेगा। विद्याज्ञान में गाँव की गरीब बच्चों को परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाता है।इस मौके पर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने मिठाई खिलाकर मुह मीठा कराया और खुशी जाहिर की। सोनाली की माता उषा देवी एवं पिता प्रमेश कुमार गुप्ता ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply