मौके पर उपस्थित रहे कई आईआईटीएफ लाइसेंस होल्डर व ट्रैवल एजेंट
समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी: भारत सरकार के द्वारा चलाए गए विशेष प्रोग्राम इंक्रेडिबल इंडिया टूरिस्ट फैसिलेटर पास आउट कर चुके लाइसेंस होल्डरों ने ली इंक्रेडिबल टूरिस्ट फैसिलेटर एशोसिएशन ( रजिस्टर्ड ) की सदस्यता, राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश हांडू के निर्देशन में इंक्रेडिबल टूरिस्ट फैसिलेटर वाराणसी चैप्टर का हुआ गठन। मनोनीत किए गए विक्रम मेहरोत्रा जिला अध्यक्ष वाराणसी चैप्टर व अंकित सिंह मौर्य बनाए गए कोषाध्यक्ष मौके पर उपस्थित रहे कई आईआईटीएफ लाइसेंस होल्डर व ट्रैवल ट्रेड से जुड़े व्यवसाई यह कार्यक्रम महमूरगंज स्थित होटल हैप्पी होम में संपन्न हुआ होटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित कुमार यादव ने नए पदाधिकारी को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष विक्रम मेहरोत्रा ने वर्तमान समय मे आईआईटीएफ पास आउट लाइसेंस होल्डरों को बधाई दी। वर्तमान समय में उन्हें कार्य करने में आरही समस्याओं को विस्तार पूर्वक जाना और जल्द से जल्द सभी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से बात करने की बात कही, उन्हें एशोसिएशन से जुड़कर कार्य करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया धन्यवाद ज्ञापन अंकित सिंह मौर्य ने दिया।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत कुमार पटेल, करण सिंह, मुन्ना राय, मनीष कुमार पटेल, जैन प्रसाद, राजू कुमार भारद्वाज, विनय कुमार भारद्वाज, अनीश कुमार मौर्य, मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित कुमार यादव अंकित सिंह, शिवम मिश्रा उपस्थित रहे