एदल में बिना डायवर्सन के सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध।

संवेदक पहले डायवर्सन बनाये उसके बाद करें निर्माण कार्य :- अमोदनी महतो(जिप सदस्य)

रवि कांत गोप,दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला ल

राजनगर(झारखंड) 21 मार्च 2023 : राजनगर प्रखंड के हेंसल से एदल होते हुए आदित्यपुर जुड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य बिना डायवर्सन के बनने का विरोध मंगलवार को जिला परिषद अमोदनी महतो एवं एदल गांव के ग्रामीणों ने किया।जहाँ कई संख्या में एदल गाँव के ग्रामीण निर्माण कार्य चल रहे स्थल पर एकत्रित हुए।और संवेदक द्वारा मनमानी लगाइए के खिलाफ आवाज उठाते हुए।पहले डायवर्सन बनाने उसके बाद निर्माण कार्य करने की मांग की।
बता दें कि एन एच 220 मुख्य मार्ग हेंसल से आदित्यपुर भया एदल सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था मे थी।जिस सड़क निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी,उस मांग को स्थानीय विधायक सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने पूरी की,जिसका विधिवत उदघाटन पिछले वर्ष 22 अप्रैल 2022 को मंत्री चम्पई सोरेन ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया था।वहीं ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त था।लेकिन पिछले महीने जैसे ही मुख्य मार्ग के समीप पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।संवेदक द्वारा उस मार्ग को पूरी तरह बंद कर बिना डायवर्सन के निर्माण कार्य शुरू कर दिया।जिससे मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले तीन पंचायत के लोग काफी प्रभावित होने लगे।और लोगों की आवागमन का एक मात्र रास्ता कैनल के ऊपर मिट्टी की सड़क रह गई जिससे हेंसल से एदल होते हुए अन्य गाँव जुड़ सकते है।लेकिन कैनल मार्ग भी बड़े बड़े गड्डो में तब्दील हो चुका है।और धूप के समय यहाँ धूल मिट्टी भर जाती है।और बारिश के समय कीचड़ हो जाता है।जिससे ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली बच्चे भी कई बार इस मार्ग से जाते वक्त गिर जाते है।
वहीं ग्रामीणों की मांग है ग्रामीणों के आवागमन के लिए पहले डायवर्शन बनाये या कैनल के समीप रास्ते दुरुस्त कराए, उसके बाद निर्माण कार्य शुरू करें।अन्यथा ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करेंगे।