बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों में भारी आक्रोश चक्काजाम की चेतावनी

समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत वेद परसदा के नयापारा में विगत 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं बरसात के मौसम होने की वजह से जहरीले जीव जंतू के खतरा होने के साथ-साथ स्कूली बच्चे को पढ़ने लिखने की समस्या हो रही है बिजली नहीं होने के कारण बिजली संबंधित व्यापार करने वाले लोग भी परेशान हैं 45 सौ की जनसंख्या वाली इस ग्राम पंचायत में तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं । जिसमें से नयापारा में स्थित ट्रांसफार्मर 15 दिवस हो गए हैं खराब हुए लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही के चलते भुगतना ग्रामीणों को पड़ रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के जवाबदार अधिकारियों को फोन के माध्यम से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो मोबाइल बंद होना पाया गया है। आखिरकार बिजली की समस्या से ग्रामीणों को कब निजात मिलेगा यह कह पाना असंभव है। जल्द से जल्द बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देकर बिजली की परेशानी का समाधान करना चाहिए नहीं तो ग्रामीणों ने चक्का जाम की चेतावनी दी है।