देश से करना चाहती है विशाखा महतो।मैट्रिक में 427 अंक प्राप्त कर किया चंगुवा गाँव का नाम रौशन।

रविकांत गोप,दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)

राजनगर :- राजनगर प्रखंड क्षेत्र के चांगुआ निवासी कृष्णा महतो एवं माता बीना महतो की बेटी बिशाखा महतो ने जैक की मैट्रिक परीक्षा 2024 में 85• 40 प्रतिशत या 427 अंक प्राप्त किए है. जिसमें हिन्दी में 91, अंग्रेजी में 83, गणित में 89, विज्ञान में 82, समाज में 82, संस्कृत में 76 अंक प्राप्त किए हैं. बिशाखा महतो संत जेवियर बालिका उच्च विद्यालय चाईबासा की है.पिता कृष्णा महतो राजनगर में जुता एवं कपड़े का दुकान है तथा माता बीना महतो गृहणी है।
बिशाखा महतो ने बतायी कि आगे पढ़कर इंडियन आर्मी बनकर देश की रक्षा करेंगे. उन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विधालय के शिक्षकों को दिया है।