विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष
दिव्यांगता के अभिशाप को ककबेदर सिंह काकू के हौसले ने दी मात



दैनिक समाज जागरण – जसवीर सिंह

दिव्यांगता को मात दे खुद को साबित करने की हजारों मिसाल आपने सुनी होगी लेकिन जाफर पुर के काकू सिंह की कहानी से जुदा है जीवन में उन्होंने कामयाबी का सवेरा करने की पहल की है 1992 में जन्मे काको कुमार जन्म से सौ पर्सेंट दिव्यांग है पहले वह उनका शरीर काम नहीं करता लेकिन इसी हालत में रखते हुए उन्होंने हाई स्कूल इंटर बीए एवं साहू जैन नजीबाबाद से m.a. B.Ed की पढ़ाई की और आत्मनिर्भर बनने के लिए अनेकों कंप्यूटर कोर्स अनेक कोचिंग की और आज वह आत्म निर्भर है अपनी जन सेवा केंद्र एवं अनेक कार्य करते हैं वह सभी दिव्यांगों के लिए इस लाचारी के बीच न जाने कितने ही दिव्यांगों की ख्वाहिश है मन मसोसकर दिल में दबी रह जाती है लेकिन मुश्किल भरी पथरीली इसी राह पर जाफर पुर निवासी काकू उम्मीद की नई किरण बने उन्हें आर्य समाज मुझसे पुर एसडीएम साहब पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह सिंह कमलेश आर्य एवं आज तक 36 वार्ड उच्च अधिकारी ने सम्मानित किया है वह बताते हैं कि बचपन से उन्होंने दिव्यांग होने के कारण बहुत सी चुनौती का सामना किया था लेकिन इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया पढ़ाई के समय से ही उनके मन में अपने जैसों की मदद करने का विचार भी आया था