विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रोड शो कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता गजेन्द्र जिला गया बिहार

डॉ स्वेता कुमारी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग एस एन सिन्हा कॉलेज, टिकारी के प्रो. आनंद कुमार एवम् श्रीमति निशा लाज, निदेशक, सारंग के उपस्थित थे। कार्यक्रम आशा सिंह मोड़ से मिर्जा गालिब, काशीनाथ, चौक पुनः वापस होते हुए गेवल बीघा, गया कॉलेज तक जन -जन के समीप जाकर उन्हें मनोरोग के लक्षणों एवम् निदान के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में कई तरह के स्लोगन के माध्यम से जो कि
माइंडफुल माइंड के वॉलंटियरस के द्वारा बनाए गए जैसे – मनोरोग नहीं है कलंक, आओ मिलकर करे संकल्प। हंसे और खिलखिलाए,
मनोरोग कों दूर भगाएं। मानसिक स्वास्थ्य सिर्फ रोग से मुक्ति नहीं है,
शांति, आनंद एवम् खुशियों की यह युक्ति है आदि के द्वारा जोर – जोर से नारे लगाकर आमलोगों में जागरूकता फैलाया गया। इस कार्यक्रम में , एस एन सिन्हा कॉलेज टेकारी, गया कॉलेज गया, ए. एम. कॉलेज गया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार के छात्रों जैसे शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, अभिनव कुमार गौतम, अलीशा परवीन, जीनत शेख, बरखा कुमारी, अनुराग कृति नारायण कुणाल कुमार, धनजय शर्मा, क्षितिज कुमार, वंदना कुमारी, अर्पिता कुमारी, पूनम भारती, गौतम कुमार, प्रकाश कुमार, उज्जवल कुमार, विकास कुमार, श्रृष्टि कुमारी, निभा कुमारी, अंजलि कुमारी आदि ने मुख्य रूप से बढ़चढ़ के भाग लिये।