व्यक्तितव के धनी है अभिनेता असरानी : आर्टिस्ट निशा सोनी

पटौदी/सुरेश कोहली :
एंटी करप्शन फॉउन्डेशन ऑफ इंडिया से सेलिब्रिटी एंबेसडर गुड़गांव से आर्टिस्ट निशा सोनी ने संस्था के एक कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में कहा की संस्था लोगो को एक बड़े प्लेटफॉर्म पर फिल्म कलाकारो से मिलने क़ा मौका व उनके हाथों सम्मानित होने क़ा अवसर भी प्रदान करती है। निशा सोनी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र अरोड़ा जो कि पिछले बीस वर्षों से ज्यादा समय से सामाजिक कार्यो में हिस्सा ले रहे है। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एक बहुत बड़ा संगठन है,जो पूरे भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है। उन्होंने बताया कि गाँव व छोटे शहरों क़ी प्रतिभाओं को भी फिल्मों में अच्छे रोल मिलने चाहिए। बॉलीवुड आज कल केवल कुछ सीमित लोगों के हाथों में ही सिमट कर रह गया है। जबकि बहुत से अच्छे – अच्छे कलाकार उनको तों मौका तक नही दिया जाता है। उन्होंने बताया कि हमें कोई भी कार्य अपनी मेहनत व लगन से सफलताओं के झंडे गाड़ने ने कोई नही रोक सकता।लेकिन मेहनत सही दिशा और पूर्ण विश्वास के साथ होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा की हरियाणा सरकार को प्रदेश के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच की स्थापना करना बहुत ही जरूरी है।ताकि प्रदेश से बॉलीवुड में ज्यादा से ज्यादा हरियाणा का नाम विश्व पटल पर दिखे।