दिवाकर पाठक,हजारीबाग
दिव्य ग्रंथ अध्ययन केन्द्र द्वारा संचालित कवि गोष्ठी कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से गूगल मीट पर ऑनलाइन संपन्न हुआ। कोडरमा से पियूष पाणी जी ने मंच का संचालन किया। अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी ने हम सत्य सनातन के रखवाले ..की प्रस्तुति की। हजारीबाग के केरेडारी के कंडाबेर निवासी दिवाकर पाठक ने राम नाम अब गाया करो..की प्रस्तुति की। कोडरमा से गिरधर ने तुम कहां रहते हो ..की प्रस्तुति की। जमशेदपुर में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजीव ने हास्य रचना फिलहाल एक ही मेरी वाइफ है ..की प्रस्तुति की। कोलकाता से शिविर ने कुरु राज्य समर्पण करता हूं ..की प्रस्तुति की। कोडरमा सेओमप्रकाश,हजारीबाग से श्याम किशोर मिश्रा,जमशेदपुर से बालकृष्ण,जामताड़ा से उज्जवल मिश्र। देश के विभिन्न हिस्सों से कवियों ने भाग लेकर अपने अनोखे अंदाज में अपनी प्रस्तुति कर,सबों के मन-मंदिर में आनंद रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का विराम कोडरमा से पीयूष पाणि ने हास्य रचना ..की प्रस्तुति से सभी को लोटपोट कर दिया।