बीजेपी क्‍या न करा दे… चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न की घोषणा पर अखिलेश ऐसा क्‍यों कह गए?

 पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव और मशहूर वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिए जाने की घोषणा और रालोद के जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ आने की चर्चाओं के बीच अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी क्‍या न करा दे…

दरअसल, जयंत चौधरी और अखिलेश यादव अच्‍छे मित्र हैं और INDI गठबंधन के तहत दोनों दल साथ भी हैं. भारत रत्‍न की घोषणा के तुरंत बाद जब पत्रकारों ने अखिलेश से पूछा कि क्‍या जयंत से हाल ही में बात हुई है और क्‍या वे आपका साथ छोड़ रहे हैं तो उन्‍होंने जवाब दिया कि अभी हाल में तो मेरी जयंत चौधरी से कोई बात नहीं हुई. जो भी बातें हो रही हैं वो सब अखबारों में हो रही हैं और आपके माध्‍यम से ही हमें मिल रही हैं.

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न दिए जाने की घोषणा पर उन्‍होंने कहा कि वो एक बड़े किसान नेता था, उनके किए कामों का परिणाम आज सबको दिख रहा है. वे गरीब किसान को खुशहाली के मार्ग पर ले गए. आगे अखिलेश कह गए कि बाकी बीजेपी क्‍या न करा दे…

बता दें कि पीएम मोदी ने खुद एक्‍स पर पोस्‍ट में कहा कि, ‘‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है.