मन की बात समाज जागरण के साथ: हर मोहल्ले गाँव में बने सरकारी जुनियर हाई-स्कूल : श्याम किशोर गुप्ता

अहम मुद्दा तीन है शिक्षा चिकित्सा और रोजगार आज जनता अपने बच्चों के लिए शिक्षा चाहती हैं चिकित्सा चाहती हैं और सबसे रोजगार चाहती है जोकि तीनों ही आपस में संबंधित है । उदाहरण यदि हम प्रत्येक गांव वार्ड ब्लॉक मोहल्ला इसमें एक जूनियर स्कूल खुलवाए तो उसमें रोजगार भी मिलता है और बच्चों को शिक्षा भी मिलती है। हर जूनियर स्कूल में बच्चों के लिए उनके स्वास्थ्य से संबंधित एक चिकित्सक भी बैठता है जिससे तीनों मुद्दों का हल होता है यदि एक जूनियर स्कूल खुल जाए उसमें शिक्षकों की भर्ती बच्चों का ख्याल रखने के लिए आयाओं की भर्ती और स्कूल की साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की भर्ती इससे बच्चों को शिक्षा मिलेगी और शिक्षकों को और अन्य कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा ।

मन की बात उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री से यह एक सुझाव हमारा भी गरीब असहाय के लिए है जिस प्रकार से आज शिक्षा माफिया शिक्षा को व्यवसाय बनाकर लोगों को लूटने में लगे है गरीब मजदूरों के लिए अपने बच्चों को शिक्षा देना बहुत मुश्किल है। शिक्षा बच्चों का अधिकार है उससे उसे वंचित कैसे रखा जा सकता है। इसके साथ में गाँव मोहल्ले के लोगों को भी चाहिए कि जो धन आप बच्चों के शिक्षा के नाम पर प्राइवेट स्कूलों को देते है उससे आप अपने आस पास के सरकारी स्कूलों के विकास के लिए लगाए। अगर ऐसा हो जाए तो आपके बच्चों को खेल के मैदान सहित कई सुविधा मिलेंगे जिससे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बंचित रह जाते है। उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी मेरे मन की बात भी पढ़ेंगे और संज्ञान लेंगे।

आभार

श्यमा किशोर गुप्ता ,

उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन ।

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…