समाज जागरण
उमरिया 4 नवंबर – प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की महिलाओं, बहन, बेटियों के बेहतर जीवन के लिए संकल्पित है। प्रदेश सरकार इसी सोच के साथ महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा मे आगे बढ़ रही है। ग्रामीण आजीविका मिशन इस कार्य मे अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के स्व सहायता समूहों का गठन कर उनकी क्षमता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण एवं बैंक लिंकेज कराने से उमरिया जिले मे महिलाएं लगातार नये आयाम जोड़ती जा रही है।
ग्राम लोरहा जनपद पंचायत करकेली निवासी सखी काछी ने बताया कि समूह मे 12 महिलाएं है। सखी काछी समूह की अध्यक्ष हैं । समूह की महिलाओं के द्वारा किरिंग, फिश मेगनेट, पोस्ट कार्ड में बैगा आर्ट, पेपर मेंसी, लौकी में बैगा आर्ट की कलाकारी, कैनवास आदि का कार्य किया जाता है।
सखी काछी का कहना है कि समूह से जु़ड़ने बाद महिलाएं आत्म निर्भर बन चुकी है। सभी महिलाएं माह में 10 हजार रूपये तक की आय अर्जित कर रही है और परिवार का बेहतर संचालन कर रही है। उन्हो ने बताया कि नाबार्ड के माध्यम से 10 दिन की प्रदर्शनी हैदराबाद में लगाई थी, जहां से लगभग 50 हजार रूपये की आय अर्जित हुई है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।