महिलाओं को आजीविका परक गतिविधियों सहित कैडर क्षमतावर्धन की जानकारी जरूरी।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
विकास खण्ड हरहुआ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बैनर तले वार्षिक कार्य योजना 2025-26 की कार्यशाला का आयोजन उपायुक्त स्वत: रोजगार पवन कुमार वाराणसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला का उद्देश्य आगामी वर्ष में समूह से महिलाओं को जोड़ने, उनके ग्राम संगठन बनाने, सामुदायिक फण्ड देने, महिलाओं को विभिन्न आजीविका परक गतिविधियों से जोड़ने, कैडरों के क्षमतावर्धन करने को लेकर चर्चा की गयी।
समूह से जोड़ने एवं फण्ड उपलब्ध कराने से जुड़े बिंदुओं पर जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह तथा आजीविका से जुड़े बिदुओं पर प्रदीप केसरवानी ने विस्तृत प्रकाश डाला l
उपायुक्त स्वत: रोजगार ने मिशन के महत्वपूर्ण बिदुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला में उपस्थित सहायक विकास अधिकारियों (आई. एस. बी.), ब्लॉक मिशन प्रबंधकों, वाई. पी., आपरेटरों तथा संकुल प्रबंधकों को सम्बोधित किया l कार्यशाला में बीसी सखियों तथा विद्युत सखियों से प्रति माह कम से कम 250 लेनदेन कराने, व्यक्तिगत फाइनेंसिग आदि को बढ़ाने के रणनीति पर भी चर्चा की गई।
महिलाओं को आगामी वर्ष में मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, उद्यम स्थापित करने,काशी प्रेरणा कैफे से जोड़ने पर भी चर्चा हुयी।
इस अवसर पर बीडीओ हरहुआ दीनदयाल, एडीओ आईएसबी सुनील त्रिपाठी, दुर्गेश सिंह, त्रिवेणी उपाध्याय, महेंद्र, सुनील, गोपाल तथा रवि समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply