विद्युत लाइन सुधारते समय बिजली की चपेट में आया कर्मी,घटनास्थल पर हो गयी मौत

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गयी युवक की जान

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(21 जून )वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगामारा के हेटीटोला में विद्युत लाइन में आये फाल्ट को सुधारते समय अस्थायी तौर पर कार्य करने वाले एक युवक का हाथ बिजली के तारों के संपर्क में आने से मौत हो गयी जिसकी जिम्मेदारी कहीं न कहीं बिजली विभाग की ही हैं क्योंकि बिना बिजली प्रवाह को रोके ही लाइनमैन ने युवक को पोल पर चढ़ा कर कार्य करने की अनुमति दे दी जिससे यह घटना हो गयी।
जानकारी अनुसार विद्युत विभाग को शिकायत मिली थी कि हेटीटोला में विद्युत आपूर्ति ठप हैं जिसे सुधारने के लिए लाइनमैन के साथ डोंगरगांव निवासी वितेश गौतम उम्र 35 वर्ष गया जहाँ लाइनमैन ने बिना बिजली आपूर्ति बंद करवाये ही वितेश को पोल पर जाने की अनुमति दे दिया जिससे वितेश गौतम पोल के ऊपर चढ़कर 11 के व्ही विद्युत लाइन को सुधारने लगा, इसी दौरान वितेश का एक हाथ विद्युत तार से टकरा गया जिससे वितेश गौतम विद्युत लाइन के चपेट में आकर चिपक गया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गयी जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया एवं जाँच शुरू कर दिया।

लापरवाही से गयी जान

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विद्युत विभाग में ठेकेदार द्वारा बहुत ही कम मजदूरी पर अप्रशिक्षित युवाओं को इस कार्य में रखा जाता हैं जिनके पास सुरक्षा के नाम पर एक प्लायार के अलावा कुछ नहीं होता हैं जो अपनी जान पर खेलकर अपना कार्य ईमानदारी से करते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ वितेश गौतम के साथ जो बिना बिजली आपूर्ति बंद किये ही पोल पर चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गयी जिसका जिम्मेदार कहीं न कहीं बिजली विभाग ही हैं अगर विद्युत आपूर्ति बंद करने के बाद युवक पोल पर चढ़ा होता तो यह घटना नहीं घटती, बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दिया हैं।