पटमदा में प्रखंड स्तरीय “स्कूल रुआर 2023” पर कार्यशाला आयोजित

नंदा रजक, दैनिक समाज जागरण , बामनी संवाददाता, पटमदा

पटमदा : पटमदा बीआरसी परिसर में प्रखंडस्तरीय “स्कूल रुआर 2023” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मौके पर बीडीओ अरविंद बेदिया ने कहा कि 15 जुलाई तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत स्कूल छोड़ चुके 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी सभी शिक्षकों पर है। इच्छाशक्ति और संतुलित मन लगाकर कार्य करने से लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से होती है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रगति का मॉनिटरिंग करना भी जरूरी है। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लेना है।
सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास की दिशा में पहल करना भी जरूरी है।
बीईईओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य है विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन, अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन, पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि, सभी बच्चों की उपस्थिति ई विद्या वाहिनी में दर्ज कराना आदि। उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम व पॉक्सो एक्ट आदि के बारे में भी जानकारी दी।
मौके पर प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, सभी पंचायतों के मुखिया, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी तथा पटमदा प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।