नेपाल (लुंबिनी)देश के नेपालगंज सिटी में प्रसिद्ध शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा 20 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह के लिए उत्तर प्रदेश की शान, कानपुर की अभिमान बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रसिद्ध लेखिका तथा वरिष्ठ साहित्यकार, प्रोफेसर डॉ रानी शुक्ला “कादम्बरी”जी, (पुत्री श्री सुरेश कुमार शुक्ला, उन्नाव ,कानपुर नगर), को ” *वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड* ” से सम्मानित किया जाएगा
डॉ रानी शुक्ला (कादंबरी)जी ने 700 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल सेमिनार/वेबिनार में भी प्रतिभाग एवं वाचन किया है जिसमें इन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है l
डॉ रानी शुक्ला (कादंबरी) जी की कई किताबें पब्लिक हो चुकी हैं साथ ही इनकी सैकड़ों रचनाएं देश विदेश के विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं इसके अतिरिक्त इन्हें देश-विदेश में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुके हैं l
डॉ रानी शुक्ला (कादंबरी) को वर्ष 2025 में आयोजित किए जाने वाले विश्व प्रतिभा अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह में लेखन तथा साहित्य सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भी सम्मानित किया जाएगा l
चयन समिति के अध्यक्ष जी तथा चयन समिति की संयोजक चरना कौर जी कहती हैं कि नवोदित लेखिका,रचनाकार डॉ रानी शुक्ला (कादंबरी )में लेखन की अदभुत क्षमता देखी गई है यदि इनके लेखन को गति मिली तो कई देशों में ये नाम रोशन करेगी इस वर्ल्ड टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड में चयनित होने की खुशी में सभी ने इनको बधाई तथा शुभकामनाएं दी l