यातायात जागरूकता सप्ताह” में हुआ, हाईवे पर ट्रक चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण,,,, शिविर में कुल 107 भारी वाहन चालकों की जांच की गई



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा 18 से 24 सितंबर 2022 तक “यातायात जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें सप्ताह आयोजन के दूसरे दिवस में आम जनता की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड मैदान में लर्निंग लाइसेंस, वाहन बीमा एवं वाहनों में प्रदूषण धुआं उत्सर्जन मानक के अनुरूप जांच हुए। प्रातः 11:00 बजे से 5:00 बजे तक चलाए गए कैंप में सोमवार को 148 लोगों का लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण कर बनाया गया,

इसी प्रकार वाहन बीमा इंश्योरेंस कंपनी एवं न्यू इंडिया कंपनी द्वारा लगाए गए, स्टॉल में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अपनी वाहन बीमा हेतु जानकारी प्राप्त की गई इसी प्रकार परिवहन विभाग से अनुमोदित पी0यू0सी0 मारुति मोबाइल के द्वारा 78 लोगों के वाहनों से धुआं उत्सर्जन की जांच कर आगामी छह माह हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार हाईवे में चलने वाले भारी वाहन चालकों के लिए बिलासपुर सीपत मार्ग स्थित मित्तल पेट्रोल पंप में यातायात पुलिस वालों द्वारा परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग व ट्रक मालिक संघ के आपसी समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का संचालन एवं समन्वय यातायात डी0एस0पी0 संजय साहू एवं ट्रक मालिक संघ के अशोक श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद, राजकुमार सुखवानी, सुनील द्वारा की गई।इस अवसर पर ट्रक चालकों को यातायात सुरक्षा एवं भारी वाहनों में रखरखाव की जानकारी यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की टीम द्वारा दी गई, शिविर में कुल 107 भारी वाहन चालकों की जांच की गई ।

इसी क्रम में स्कूल के बच्चों के लिए यातायात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें समान अंकों के यातायात विषय संबंधी लघु उत्तरीय एवं बहु विकल्प प्रश्न पूछे गए सप्ताह आयोजन के दूसरे दिवस यातायात के माध्यम से नेहरू चौक सदर बाजार गोल बाजार रोड पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी पीए सिस्टम के माध्यम से दी गई ,साथ ही पाम्पलेट वितरण भी किया गया। जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिवस आज 20 सितंबर 2022 को कार्यक्रम स्थल पुलिस मैदान में महाविद्यालय स्तर के बच्चों के लिए “मेरे सपनों का शहर बिलासपुर कैसा हो”- संगोष्ठी का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से होगा, जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 11:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल में सीधे उपस्थित होकर अपना नामांकन कराना होगा। इस प्रतियोगिता के उपरांत स्कूल के बच्चों के लिए यातायात वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से किया जाएगा जिन्हें प्रतियोगिता में शामिल होना है वह अपना नामांकन दोपहर 1:00 बजे तक कार्यालय स्थल पर ही कराना होगा- इस हेतु यातायात उपनिरीक्षक शंकर पांडे को समन्वयक नियुक्त किया गया है जिसके मोबाइल नंबर 9300350542 पर अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है एवं प्रतिदिन संध्या पर कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है।