यातायात सप्ताह के तीसरे दिवस “संगोष्ठी” एवं वाद विवाद प्रतियोगिता लर्निंग लाइसेंस शिविर 153 एवं 56 लोगों ने अपने वाहन का बीमा कराया



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख


बिलासपुर । यातायात जागरूकता सप्ताह आयोजन के तीसरे दिवस के कार्यक्रम एवं कैम्पो की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात) एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि- कैम्प के तीसरे दिवस बिलासपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात रथ के माध्यम से लोगो को यातायात नियमो की जानकारी दी गई। स्थानीय पुलिस मैदान कार्यक्रम स्थल पर प्रात 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लर्निंग लाइसेंस शिविर में 153 लोगों का लाइसेंस तैयार किया गया, इसी प्रकार 56 लोगों ने अपने वाहन का बीमा कराया तथा 144 लोगों ने अब अपने वाहन में धुआ उत्सर्जन की जांच करा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।कार्यक्रम स्थल पर ही ओपन महाविद्यालय स्तर पर संगोष्ठी- “मेरे सपनों का बिलासपुर कैसा हो” एवं विद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदारी का आयोजन किया गया इस अवसर पर यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल एवं पुलिस अधीक्षक संजय साहू की उपस्थिति में दोनों ही प्रतियोगिताओ में कुल मिला कर 448 छात्र ने सहभगिता दी। इस अवसर पर निर्णायक की टीम में निरीक्षक सुनील तिर्की ,श्रीमती विद्या ताई, ले0 आशीष शर्मा,डॉ0 रश्मि पटेल तथा समन्वयक सुप्रियन भारतीय,श्रीमती निवेदिता सरकार, एवं कार्यक्रम का संचालन मुकुल शर्मा एवं उमा शंकर पांडेय द्वारा किया गया साथ ही एन0 सी0सी0 कि 7वी cg बटालियन बिलासपुर के सूबेदार मेजर रंजीत सिंह उपस्थित रहे ,प्रतियोगिता में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय एवं विद्यालय स्टार पर चयनित किया गया ,साथ ही शहर के सभी चौक चौराहों पर लोगो को यातायात के नियम बताए गए।सप्ताह के साथी 21 सितंबर के कार्यक्रम केम्प स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में पेट्रोल ऑटो संघ के चालको का स्वथ्य परीक्षण यातायात पुलिस एवं स्वथ्य विभाग के समंवय से किया जाएगा।इसी प्रकार स्थानीय नेहरू चौक पुराना बस स्टैंड,में यातायात पुलिस द्वारा बनायेगये दो पात्र यमराज व चित्रगुप्त द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही शिक्षा प्रद निक्कड़ नाटक का भी मंचन किया जावेगा।आम जनता से अपील है कि जनहित में दिनाँक 18 से 24 सितंबर 2022 तक बिलासपुर पुलिस के तत्वाधान यातायात जागरूकता सप्ताह का आयोजन आम जनता को यातायत नियमो की जानकारी दिए जाने एवं इनके प्रति जागरूक किये के लिए है।