सुनो योगी सरकार : दबंगों के डर से आत्महत्या करने को मजबूर है हिंदू परिवार ?

समाज जागरण डेस्क

गाजियाबाद 30 अप्रैल 2023: योगी सरकार के लाख दावे के बावजूद आखिर क्यों गाजियाबाद के डीएलएफ मे रहने वाले हिंदू परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर है। ऐसे सवाल उठता है कि क्या योगी सरकार के बुल्डोजर में अब उतना दम नही है जितना की प्रचार प्रसार किए जा रहे है। गाजियाबाद के कुछ हिंदू परिवार के द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि एक विशेष धर्म के लोग उनके जमीन जायदाद पर कब्जा करना चाहते है।

महिलाओं ने जो बताया है, जब घर मे मर्द नही होते है तब एक भीड़ लेकर आता है और घर के महिला और बुजुर्ग और बच्चो को जान से मारने की धमकियाँ देता है। जिसके कारण पूरे परिवार दहशत मे है और उनका कहना है कि अगर योगी सरकार ने संज्ञान नही लिया तो सभी लोग आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। वायरल विडियों ने सिर्फ इतना ही नही कहा है बल्कि वायरल विडियों मे यह भी कहते सुना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार से मदद करने से परहेज कर रही है।

जब पुलिस को सूचना दिया जाता है तो समय पहुँचने के बजाय काफी लेट लतीफ पहुँचती है और कार्यवाही करने की आश्वासन देकर चले जाते है, जिसके कारण उन लोगों का हौसला बुलंद है। जो नाम परिवार ने बताया है उसमे मोहम्मद सिद्दीकी, चांद और इकराम है। विडियों पंचजन्य @epanchjanya twitter हैंडल पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसे मे सवाल उठता है कि योगी पुलिस जिसका डंका आजकल चारों तरफ बज रहा है, तो फिर गाजियाबाद जैसे शहर में रहने वाले एक परिवार को सूरक्षा देने में नाकाम क्यों है ? बुल्डोजर बाबा के राज्य मे भी एक परिवार सुरक्षित क्यों महसूस नही कर रहा है और क्यो उन्हें सरकार से गुहार लगाते हुए आतमहत्या की बात कहनी पर रही है ?

  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…
  • हाजी मोहम्मद साजिद की पीडीए चौपाल मे जुट रही भारी जनता
    दैनिक समाज जागरण जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्भावित विधायक प्रत्याशी हाजी मुहम्मद साजिद लगातार क्षेत्र मे पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं।उनकी पंचायतो मे पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,महिलाएँ भारी संख्या मे एकजुट हो रहे हैं।और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी…