सुनो योगी सरकार : दबंगों के डर से आत्महत्या करने को मजबूर है हिंदू परिवार ?

समाज जागरण डेस्क

गाजियाबाद 30 अप्रैल 2023: योगी सरकार के लाख दावे के बावजूद आखिर क्यों गाजियाबाद के डीएलएफ मे रहने वाले हिंदू परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर है। ऐसे सवाल उठता है कि क्या योगी सरकार के बुल्डोजर में अब उतना दम नही है जितना की प्रचार प्रसार किए जा रहे है। गाजियाबाद के कुछ हिंदू परिवार के द्वारा आरोप लगाए जा रहे है कि एक विशेष धर्म के लोग उनके जमीन जायदाद पर कब्जा करना चाहते है।

महिलाओं ने जो बताया है, जब घर मे मर्द नही होते है तब एक भीड़ लेकर आता है और घर के महिला और बुजुर्ग और बच्चो को जान से मारने की धमकियाँ देता है। जिसके कारण पूरे परिवार दहशत मे है और उनका कहना है कि अगर योगी सरकार ने संज्ञान नही लिया तो सभी लोग आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। वायरल विडियों ने सिर्फ इतना ही नही कहा है बल्कि वायरल विडियों मे यह भी कहते सुना जा रहा है कि पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार से मदद करने से परहेज कर रही है।

जब पुलिस को सूचना दिया जाता है तो समय पहुँचने के बजाय काफी लेट लतीफ पहुँचती है और कार्यवाही करने की आश्वासन देकर चले जाते है, जिसके कारण उन लोगों का हौसला बुलंद है। जो नाम परिवार ने बताया है उसमे मोहम्मद सिद्दीकी, चांद और इकराम है। विडियों पंचजन्य @epanchjanya twitter हैंडल पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसे मे सवाल उठता है कि योगी पुलिस जिसका डंका आजकल चारों तरफ बज रहा है, तो फिर गाजियाबाद जैसे शहर में रहने वाले एक परिवार को सूरक्षा देने में नाकाम क्यों है ? बुल्डोजर बाबा के राज्य मे भी एक परिवार सुरक्षित क्यों महसूस नही कर रहा है और क्यो उन्हें सरकार से गुहार लगाते हुए आतमहत्या की बात कहनी पर रही है ?

  • दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 16 अप्रैल 2025। राष्ट्रीय एडिशन।
    बंगाल हमले मे बंग्लादेश कनेक्शन, पाकिस्तान मे वक्फ एमेंडमेंट बिल के खिलाफ प्रदर्शन, अखिलेश यादव ने एनएसजी हटाने के लेकर कसा तंज, बाबा साहेब भीमराव भविष्यदृष्टा और भविष्यवाणि पढ़िये संपादकीय मे। बीजेपी के पोस्टर ब्यॉज दिग्विजय सिंह, संपादकीय पेज मे।
  • स्कूटी-ट्रैक्टर में भिंडत स्कूटी सवार की मौत
    समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी।।जंसा थाना क्षेत्र के परमनंदापुर गांव वाराणसी भदोही मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी और ट्रैक्टर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई घटना में स्कूटी सवार युवक की मौके ही मौत हो गई। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए…
  • नामांकन वृद्धि के साथ- साथ शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन आवश्यक- बीईओ
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणासी । नवीन शैक्षिक सत्र में नामांकन वृद्धि के साथ शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाना आवश्यक है, जिससे शैक्षिक लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।उक्त बाते खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने भानपुर की संकुल स्तरीय बैठक में कही। विदित हो कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम…
  • थाई किक बॉक्सिंग विश्वकप में रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
    *दोनों खिलाड़ियों को महाविद्यालय ने लिया गोद, खर्च उठाएगा महाविद्यालय।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। सरस्वती उच्च शिक्षा एवं तकनीकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहनी, आयर के सभागार में मंगलवार को सम्मान समारोह में थाईलैंड में आयोजित प्रथम थाई किक बॉक्सिंग विश्व कप प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर महाविद्यालय की छात्रा अंजली कुमारी और पूजा पटेल को…
  • निकली कलश यात्रा, कलश स्थापना के साथ विराट रुद्र महायज्ञ शुरू
    रथ पर शिव, पार्वती, दुर्गा माँ की झांकी, साधु संतों की शंख ध्वनि, डमरू वादन रहा आकर्षक संवाददाता आर० के० सोनी/ दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर से मंगलवार को 21 की संख्या में महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश, नारियल के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो शीतला माता…