दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नाबीनगर (बिहार) 23 नवम्बर 2023 नवीनगर थाना क्षेत्र के दिग्घी पोखराही गांव में दो युवक के बीच विवाद में फायरिंग होने का मामला प्रकाश में आया है इस फायरिंग में एक युवक बाल बाल बच गया इस मामले में गांव के ही रामचंद्र सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने नवीनगर थाने में घटना से संबंधित आवेदन दिया है आवेदन में बताया है कि 21 नवंबर की सुबह गांव के हनुमान मंदिर के समीप पोखरा पर उनका पुत्र अंकित रंजन खड़ा था इसी क्रम में गांव का ही एक युवक पहुंचा और उसके साथ हाथापाई करने लगा उनके बेटे पर गोली चलायी लेकिन वह बाल बाल बच गया आरोपित के पास अवैध हथियार है वैसे सूचक ने आरोपित को हथियार लहराते तस्वीर पुलिस से साझा किया है इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।