कृति कुमारी पकरीबरावां।
सोमवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल पकरीबरावां में आनंद सह बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बीईओ प्रमोद कुमार झा एवं विद्यालय के प्राचार्य अनीश कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजन का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाए। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रोजेक्ट की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरीके के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के जीवन में चहुमुखी विकास होता है। बीईओ ने बच्चों को अपने जीवन में नैतिकता को अपने जीवन में उतारने पर बल दिया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजय सिंह, परमानंद पांडेय, अभिषेक कुमार, वंदना कुमारी, मो. एजाज आलम,अमन कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।
- बड़वारा में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से अंबिकापुर जा रहे तीन कंटेनर जब्त।
- कलेक्टर ने 3 आदतन अपराधियों को 3 माह तक पुलिस थाना में हाजिरी देने का दिया आदेश
- किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के मामले में कटनी प्रदेश के प्रथम 6 जिलों में शामिल
- उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह का अनुकरणीय कदम
- विद्यार्थी का जीवन अनुशासन, मेहनत, और समय प्रबंधन से रहे परिपूर्ण