समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो
बालाघाट।विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत अपर कलेक्टर एवं विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने 16 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में 06 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया और विवाहित जोडों के गवाहो के समक्ष उन्हें विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।
खैरलांजी तहसील के ग्राम गजपुर निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार वानखेडे एवं किरनापुर तहसील के ग्राम पिपरझरी निवासी 22 वर्षीय पूजा पेंढारकर, जिला मण्डला थाना बिछिया ग्राम घुटास निवासी 36 वर्षीय गजेंद्र कुमार डेहरिया एवं बालाघाट के वार्ड नं-01 बूढी निवासी 19 वर्षीय दीक्षा उपाध्याय, किरनापुर तहसील के ग्राम धारापुरी निवासी 32 वर्षीय राहुल नंदागौली एवं बालाघाट के वार्ड नं-33 गायखुरी निवासी 28 वर्षीय सविता बागरेश, बालाघाट तहसील के ग्राम आमगांव निवासी 35 वर्ष सुकेन्द्र चौरे एवं बालाघाट तहसील के ग्राम मंगराटोला-घुनाड़ी की निवासी 25 वर्षीय नीधि राणा, बालाघाट तहसील के ग्राम भानपुर निवासी 27 वर्षीय शैलेष कुमार बारेकर एवं गोंदिया(महा.) के ग्राम डांगोरली निवासी 27 वर्षीय गंगोत्री परिहार, तिरोडी तहसील के ग्राम देवरीबुर्जुग निवासी 26 वर्षीय नितेश उइके एवं नागपुर(महा.) तहसीली रामटेक मानेगांव टेक निवासी 25 वर्षीय अंजिरा दशमेर ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था।
16 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बगैर तामझाम के सादगी से हुई इस सरकारी शादी में अपर कलेक्टर बालाघाट एवं विशेष विवाह अधिकारी श्री शिवगोविंद मरकाम और गवाहों के समक्ष वर और वधु ने वरमाला पहनाकर एक दूजे का मुंह मीठा कराया और जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। विशेष विवाह अधिकारी शिवगोविंद मरकाम ने नवविवाहित जोडों को विवाह की बधाई दी।