
हिसार (राजेश सलूजा) : बरवाला शहर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 100 मीटर लंबे तिरंगे की यात्रा निकालने वाली संस्था द्वारा तिरंगे के सम्मान में युवा शक्ति मैदान मे अभियान चलाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य तिरंगे की मर्यादा बनाकर रखने बारे था। 100 मीटर लंबे तिरंगे यात्रा के संयोजक इंद्रजीत शेखावत ने बताया कि इस संस्था में शामिल युवक व युवतियों ने मिलकर बरवाला में मेन रोड, हांसी व जींद रोड खंबो पर लगाए गए तिरंगे उतारे और किसी जगह नीचे झुका हुआ मिला तो उसको ठीक करवाया गया। इस तरह से इस संस्था द्वारा आज सेंकड़ों तिरंगे इक्कठे किए गए और लोगों से अपील की है कि आप ने जिस तरह से यह सह सम्मान तिरंगा अपनी छत व आंगन जहां कहीं पर भी लगाया हुआ है उसको सह सम्मान के साथ उतारे ताकि ना ही वो फटे और आने वाले फिर शुभ अवसर पर उसको फहराया जा सके। इस अवसर पर इंद्रजीत शेखावत, राहुल सोनी, अनिल चौहान, साधना, जसप्रीत, ममता, तमन्ना, आरती, खुशबु, गीतम, नेहा, कमल, कोमल, आशा, प्रीति, महक, प्रियंका,पूनम, चेतना व रिंकू आदि मौजूद रहे।