52 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद तस्कर फरार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के सुरार गांव के समीप पहाड़ी से 52 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है वही तस्कर फरार है। मामले मे थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना पर सूरार गांव के समीप पहाड़ी पर छापेमारी की गई । इस दौरान पुलिस ने छुपा कर रखे 52 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है।थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और अज्ञात के विरुद्ध मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल और एस आई दीपक कुमार शामिल थे।

Leave a Reply