श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नवीनगर (बिहार) 11 जुलाई 2024 गुरुवार की सुबह 8 बजे नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार मे नव निर्मित मंदिर में श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना एवम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभायात्रा का निकाला गया।इस शोभा यात्रा में श्री हनुमान जी को डोली मे बिठाकर पूरे नगर मे भ्रमण कराया गया।

शोभा यात्रा बाजा गाजा ,डी जे और घोड़े के साथ आकर्षक झांकी की अगुआई मे निकाला गया। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर मंगल बाजार, न्यू एरिया,बस स्टैंड, जनकपुर पोखरा, दास मोहल्ला,शनिचर बाजार,भ्रमण करते हुऐ पुनः मंदिर पर परिसर के समीप संपन्न हुई जहां हनुमान जी की पूरे विधि विधान से नवनिर्मित मंदिर मे विद्वान आचार्यों के सानिध्य मे स्थापना कराकर प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।शोभा यात्रा में राम, लक्ष्मण सीता और हनुमान की रथ पर सवार झांकी आकर्षण का केंद्र था।

वही पूरे शोभा यात्रा में बड़ी संख्या मे महिलाएं और पुरुष भक्ति गीत गाकर नाचते झुमते चल रहे थे। पूरा नगर श्री राम और जय हनुमान के जयकारे से गूंजता रहा।सुरक्षा के दृष्टिकोण से नवीनगर के एस आई नरेंद्र कुमार, एस आई कामिनी कुमारी, के साथ साथ पुलिस के अन्य पदाधिकारी और सुरक्षा बल के जवान शोभा यात्रा के साथ साथ रहे वही श्री महावीर मंदिर निर्माण समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य शोभा यात्रा मे व्यवस्था बनाने मे लगे रहे।