शैक्षिणक भ्रमण हेतु ओ.पी.एम. अमलाई पहुंचा
विजय तिवारी
शहडोल । दिनांक गत 16 दिसम्बएर 2024 को शासन के निर्देशानुसार संस्थाब के प्राचार्य श्री डी.सी.शुक्लु के मार्गदर्शन /संरक्षण में शा.उ.मा.वि. सिंहपुर के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का शैक्षिणक भ्रमण हेतु ओरयिंट पेपर मिल अमलाई पॅहुचा। शैक्षिणक भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रात: 10:30 बजे संस्थाल से निर्धारित बस द्वारा छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक /शिक्षिकायें अमलाई के लिये प्रस्था न किये। भ्रमण के दौरान छात्रों को पेड़ एवं बांस से कागज बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई गई साथ ही टिशू पेपर बनाने की जानकारी भी दी गई कंपनी के इंजीनियरों द्वारा कागज निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही छात्रों के प्रश्नोंा का उत्तर भी दिया गया। भ्रमण कार्यक्रम के तहत पेपर मिल परिसर में स्थाछपित श्री मॉ भगवती भवतारिणी मंदिर एवं प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर बरगवां के दर्शन भी किये संस्था के द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों के लिये जलपान एवं भोजन की व्यावस्था की गयी थी। कार्यक्रम को संपन्नं कराने में पेपर मिल के रवि शर्मा , पी.के.सिंह , इंजी. प्रवीण शुक्लाा एवं शिक्षक विनय कुमार द्विवेदी का सहयोग सराहनीय रहा, इसके अलावा पेपर मिल के कर्मचारी दीपक पाण्डेय, आशुतोष द्विवेदी, राकेश पाण्डेय एवं सुशील उपाध्याशय (पेपर मिल मेन्टीशनेंस) विभाग का सहयोग रहा। संस्थां से अजिताभ तिवारी कार्यक्रम प्रभारी , ऋषि पाण्डेय, संजीव शर्मा, श्रीमती वंदना मिश्रा , श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती क्षमा अवधिया, श्रीमती सीमा विश्वेकर्मा , पन्नािलाल याति, अर्चित श्रीवास्तेव, शशि नापित एवं रामपाल बैगा शामिल थे।