आपदा प्रबंधन द्वारा लाभुकों को सहयोग राशि प्राप्त करने को लेकर चलाया जन जागरूकता अभियान*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांन्दन/बांका/रविवार 16 अक्टूबर को आपदा प्रबंधन शाखा के आलोक में लाभुकों को दी जाने वाली सहयोग राशि से संबंधित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुइया बाजार सतलेटवा,टोना पाथर, भेलवा,बडफेरा तेतरिया आदि गांव के लोगों को चांदन बीडिओ राकेश कुमार एवं सीओ प्रशांत शांडिल्य व कल्याण पदाधिकारी भोला दास आदि के संयुक्त में जन जागरूकता अभियान चलाकर लाभुकों को लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया।बता दें कि बांका जिला में अनियमित वर्षोपात के फलस्वरूप उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति में प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा डीबीटी पी एफ एस के माध्यम से 3500 रूपया का लाभ देना है। जिसको लेकर प्रखंड अधिकारी द्वारा चांदन प्रखंड के 17 पंचायतों में मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित फार्म भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा करने हेतु लोगों को जागरूक किया। बताया गया कि लाभुकों द्वारा प्राप्त आवेदन को प्रखंड अधिकारी द्वारा सत्यापन करते हुए जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। उसके बाद सरकार द्वारा दिए जाने वाली विशेष सहायता अनुग्रहित राशि घर के मुखिया के खाता में भेज दिया जाएगा।