आपदा प्रबंधन शाखा के आलोक में प्रखंड मुख्यालय चांदन में हुई बैठक*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/चांदन/वर्ष 2022 मैं राज्य एवं अल्प एवं अनियमित वर्षा पार्क के फलस्वरूप उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति के परिपेक्ष में
आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के ज्ञापन 1155 दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को जारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के आलोक में अल्प एवं अनियमित वर्षोपात के फ्लस्वरूप उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति में प्रभवित परिवारों को पहुंचायी जाने वाली विशेष सहायता के रूप मे आनुग्रहिक राशि को लेकर प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने हेतु आई टी भवन के सभागार मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से चांदन बीडीओ राकेश कुमार, सी ओ प्रशांत शांडिल्य, बी पी आर ओ हिमांशु शेखर, कल्याण पदाधिकारी भोला दास, बी ए ओ रामयश मंडल व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक मे बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी,आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा, एवं क़ृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, विकास मित्र के अलावे प्रखंड कर्मियों व अंचल कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में संबोधित करते हुए बीडीओ राकेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से लाभान्वित परिवार को लाभ पहुंचाने से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर इसे आपदा संपूर्ति पोर्टल मे प्रविष्टि किया जाना है ।सूची तैयार करने मे किसी भी प्रकार की परेशानी या त्रुटि ना हो इस हेतु उन्होंने कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।उन्होंने बताया कि परिवार के मृत मुखिया का नाम पोर्टल पर अपलोड रहने से उनके परिवारों के द्वारा राशि की निकासी मे समस्याएं आ सकती है। ऐसे में यह आवश्यक है कि आपदा संपूर्ति पोर्टल पर मृत व्यक्ति का नाम प्रविष्ट ना हो तथा परिवार के मुखिया की मृत्यु की स्थिति में उनके स्थान पर परिवार के नये मुखिया का नाम सभी विवरणी के साथ पोर्टल पर अपलोड किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के रूप में चिन्हित परिवार की मुखिया को ₹3500 अनुग्रहित की राशि पी एफ एम एस के माध्यम से दी जाएगी।मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु कुमार रंजन मौजूद थे।