आज से सक्रिय टीबी मरीज खोज अभियान का शुभारंभ

  • पूरे जनपद में 196 प्रशिक्षित टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में खोजे जाएंगे इसके रोगी
  • पांच मार्च तक चलेगा कल से शुरू होने वाला कार्यक्रम, टीबी अधिकारी ने दी जानकारी

आशुतोष चतुर्वेदी, ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

मऊ : सोमवार से जनपद में सक्रिय टीबी खोज मरीज अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरे जनपद में 196 प्रशिक्षित टीमों को लगाया गया है। यहीम उनकी जांच कर निक्षय पोेषण योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ को दिलाएगी। अभियान के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। सोमवार से शुरू होने वाला अभियान पांच मार्च तक चलेगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जीसी पाठक ने शनिवार को टीबी क्लीनिक पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। टीबी के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करते हुए रोगी को ढूंढना है। प्रशिक्षित तीन सदस्यीय टीमें चिहृित संवेदनशील क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीबी के लक्षण वाले संदिग्ध क्षय रोगियों की पहचान कर जांचोपरांत तत्काल दवा तथा अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली अन्य सभी सुविधाएं प्रदान करेगी। बताया कि निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा प्रत्येक टीबी रोगी को उसके खाते में प्रतिमाह 500 रुपये उपचार के लिए दिया जाता है। इसी के साथ-साथ रोगी की समय-समय पर जांच कराना तथा उसके अनुसार प्रभावी दवाएं चलाते हुए रोगी को अतिशीघ्र टीबी मुक्ति दिलाना है। कार्य के लिए तीन सदस्यीय प्रशिक्षित 196 टीमें लगाई गई है, जिनका पर्यवेक्षण 40 प्रशिक्षित पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा। पर्यवेक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों-समन्वयकों के द्वारा किया जाएगा। अभियान की समीक्षा प्रतिदिन सायंकालीन बैठक में चार बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी। इस अवसर पर डा. राहुल आनंद, जयदेव यादव, प्रशांत सिंह, आसीम अंसारी, प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार उपस्थित थे।