काराकाट, शिवहर एवं दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम
किशनगंज।
एआईएमआईएम ने शनिवार को तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बिहार के दरभंगा, शिवहर एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया । किशनगंज कजलामनी स्थित एआइएमआइएम के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्टार प्रचारक इंजीनियर आफताब अहमद एवं आदिल हसन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान इंजीनियर आफताब आलम ने बताया कि दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से मोहम्मद कलाम, शिवहर लोकसभा से पूर्व सांसद सीताराम सिंह के बेटे राणा रणजीत सिंह तथा काराकाट लोक सभा क्षेत्र से प्रियंका चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है ।
मालूम हो की एआईएमआईएम पूर्व में राज्य के 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। हालाकि सीमांचल में पार्टी ने सिर्फ अररिया और किशनगंज सीट पर ही चुनाव लडने की बात कही है । किशनगंज सीट से स्वयं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान भाग्य आजमा रहे है ।