अंग्रेजी शराब के साथ होंडा अमेज कार से शराबी गिरफ्तार*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) सितंबर 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बेनी बीघा गांव के समीप से पी एस आई राजीव कुमार एवम सशस्त्र बल ने नशे की हालत मे काले रंग का होंडा अमेज कार रजिस्ट्रेशन नम्बर BR01EY-6195 से एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति सुनील कुमार , पिता कपिल देव राम, ग्राम शंकरपुर थाना जम्होर, जिला औरंगाबाद का निवासी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब और कार को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया गया शराबी को जेल भेज दिया गया है ।