बिहार विरोधी मोदी सरकार लगातार सातवें साल भी गणतंत्र दिवस की झांकी थीम को रिजेक्ट कर बिहारवासियों का अपमान किया- कांग्रेस

दैनिक समाज जागरण विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार) 8 जनवरी 2023- गणतंत्र दिवस 26जनवरी 2023 को राजपथ( कर्तव्यपथ ) पर होने वाले परेड में लगातार सातवें साल भी बिहार की झांकी को रिजेक्ट करना केंद्र की मोदी सरकार का बिहार विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। उक्त आरोपअखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह,दामोदर गोस्वामी, लबि सिंह,मिथिलेश कुमार सिंह, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, सैयद असरफ इमाम, प्रद्युमन दुबे, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, राजकिशोर शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं l उन्होंने आगे कहा कि इस बार देश के सबसे बड़े फल्गु नदी पर नवनिर्मित रबर डैम ” गया जी बांध ” थीम पर आधारित प्रस्तावित झांकी को खारिज कर बिहारवासियों का अपमान किया है।नेताओ ने आगे कहा कि लगातार सातवें साल बिहार की झांकी रिजेक्ट करने से बिहारवासियों में भयानक आक्रोश है , इसके पहले 2017 में विक्रमशिला एक प्राचीन शैक्षणिक केंद्र, 2018 में छठ पर्व, 2019 में शराब बंदी, 2020 एवम् 2021में जल, जीवन, हरियाली मिशन,2022 में गांधी जी के पदचिन्हों पर अग्रसर बिहार पर आधारित थीम को पहले भी रिजेक्ट कर चुकी है। नेताओ ने आगे कहा कि बिहार जिसे संपूर्ण विश्व लोकतंत्र की जननी, सभी आंदोलनों की भूमि,राजनीतिक, सामाजिक , शैक्षणिक रूप से देश की सबसे उर्वरा एवम् गौरवशाली इतिहास रखने वाले राज्य की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित परेड में आखिर क्यों शामिल नहीं किया जा रहा है ? नेताओ ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, से गणतंत्र दिवस परेड में बिहार जैसे गौरवशाली राज्य की झांकी को शामिल कराने की मांग किया है।