नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा: भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता मिलने के बाद आजाद अधिकार सेना ने ताल ठोक दिया है। पार्टी ने गौैतमबुद्धगर से समाजसेवी यतेन्द्र शर्मा को अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। पार्टी भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता के सामने जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
समाज जागरण से बातचीत मे यतेन्द्र शर्मा ने कहा कि ” भारत निर्वाचन आयोग में अपनी पार्टी आजाद अधिकार सेना के हुए सफल पंजीकरण से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अवगत कराया एवं पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि अध्यक्ष श्री अमिताभ ठाकुर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नूतन ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम व अनवरत प्रयासों के प्रणाम स्वरूप आज हमारी पार्टी के सभी पदाधिकारियो को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि आज हमारी पार्टी का रजिस्ट्रेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आजाद अधिकार सेना पार्टी के रूप में सफलतापूर्वक हो गया है। अपनी पार्टी को बुलंदियों की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए देश के हर राज्य में पार्टी के नाम को आगे बढ़ाने के लिए होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में विभिन्न राज्यों से प्रत्याशी खड़ा करेगी और जो पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे । जिनके विशेष मुद्दे अन्याय अत्याचार एवं भ्रष्टाचार और बेरोजगारी रहेंगे एवं पार्टी को मजबूती से देश में आगे बढ़ाएंगे।
हम सभी प्रतिज्ञा करते हैं कि अन्याय एवं अत्याचार भ्रष्टाचार की लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे इसकी मर्यादा को बचाने के लिए कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे हमारे देश के संविधान एवं किसी भी व्यक्ति विशेष या जाति विशेष को किसी भी रूप की पीड़ा एवं हानि पहुंचे हम ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे इसी के साथ पंडित यतेंद्र शर्मा लोकसभा प्रत्याशी गौतम बुद्ध नगर 2024 ने समस्त पार्टी के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए समस्त मीडिया बंधुओं को जानकारी से अवगत कराया है।

समाज जागरण से बात करते हुए पंडित यतेन्द्र शर्मा ने वर्तमान के भारतीय जनता पार्टी के सवाल पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि नोएडा मे जो भी कार्य हुआ है वह तो नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किया गया है। सांसद जी के द्वारा कौन कार्य की गई है और कहाँ पर जमीन पर चलकर उनको बताना चाहिए। सीधे कह देना की 1 लाख करोड़ की विकास कार्य सांसद महोदय के द्वारा करवाया गया है तो जनता पूछ रही है कि वह विकास कार्य कहाँ हुआ है। आप किसी भी गाँव मे चले जाईये नाली से लेकर गली तक की हालत बद-से-बदतर है। अपराध पर लगाम लगाने मे असफल है नोएडा पुलिस। हत्या, बलात्कार भ्रष्टाचार बदस्तुर जारी है। वैभव हत्या कांड मे पुलिस 12 दिनों तक तो लाश को ही नही ढुंढ पायी। हत्यारा खुलेआम घुमता रहा।
पंडित यतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि नोएडा सेक्टर 45 काशीराम कॉलोनी मे जिन परिवारों को फ्लैट दिए गए है उनके लिए स्कूल, बारात घर बनाने के लिए जो जगह खाली पड़ा था नोएडा प्राधिकरण ने उसे प्राइवेट बिल्डर को बेच दिया है। बिल्डर ने उन लोगों के लिए जो आने जाने का रास्ता था वह बंद कर दिया है और विरोध करने पर मार-पीट किया गया वह भी पुलिस के सामने मे ही। लेकिन इन सब बातों के लिए सांसद महोदय के पास मे समय नही है।