मुसाबनी में बसंती पूजा की हो रही आयोजन

दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),28 मार्च 2023:-

मुसाबनी नंबर 3 में बसंती पूजा करोना काल के बाद इस वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,यहां पूजा कमेंटी द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण कराया गया है ,बेहतरीन विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, पूजा पंडाल में माता के विभिन्न रूप (नवरूप) दर्शाया गया है। आज सप्तमी पूजा में श्रद्धालु सप्तमी पूजा का आयोजन किया गया। आगामी काल महा अष्टमी पूजा है ,जिसमें मुसाबनी एवं आसपास के ग्रामीण महिला- पुरुष की भीड़ देखने को मिलेगी अष्टमी पूजा में पुष्पांजलि देकर ,प्रसाद ग्रहण करते हैं, पंडित मुरारी मोहन मिश्रा, देवव्रत पांडा,अमित महापात्र आदि द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भक्ति भाव से माता बसंती की पूजा अर्चना संपन्न कराया जा रहा है। मुसाबनी नंबर एक में भी बसंती मंदिर में, बसंती पूजा का आयोजन, बरसो से की जा रही है। बसंती पूजा भी दुर्गा पूजा के जैसे सष्टि ,सप्तमी, अष्टमी ,नवमी एवं दशमी पूजा धूमधाम से मनाया जाता है, इसे चैती दुर्गा पूजा भी कहा जाता है। इस सर्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक सरदार राजू सिंह, अध्यक्ष-अजीत महंती,महासचिव- जयंत घोष, सचिव- सोनू श्रीवास्तव,संदीप पटनायक ,संजय धल,सुजीत दास, मीन बहादुर, प्रवीर बारीक, संजय पांडे, वीरेंद्र पांडे अर्चना मंडल, राजकुमार सेनापति आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं ।