ग्रामीण इलाकों में नही मिल रही बिजली : भीषण गर्मी से हाल बेहाल



दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 01 जुन 2023 हंटरगंज प्रखंड के ग्रामीण इलाकों जैसे पाण्डेयपुरा ,गेंजना ,नावाडीह ,करमा,करानी,सोनपुरा ,बलूरी,काशी केवाल ,ढोलिया इन ग्रामीण इलाको मे बिजली की व्यवस्था पुरी तरह से चरमराई हुई है।इन इलाको मे 24 घंटे मे मात्र दो घंटे ही बिजली मिल पा रही है। इस स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है की इस भीषण गर्मी मे बेचारे ग्रामीणों का क्या हाल होगा ।बिजली विभाग को जब वसूली करनी होती है तो ये सब ग्रामीण इलाके याद आते है बिजली देने के लिए नही। जब भी किसी नेता या मंत्री का कार्यक्रम इन इलाको मे होता है तो बिजली व्यवस्था सुधर जाती है और उनके जाते ही स्थिति पहले जैसे ही हो जाती है जो कही न कही नेताओं और बिजली विभाग की मिलीभगत को दर्शा रही है।बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात करने पर ये सुनने को मिलता है मै छुट्टी पे हूँ आप पावरहाउस मे बात कर लो और पावरहाउस वाले बोलते है की मै बता नही सकता की कब तक बिजली सेवा बहाल होगी। बिजली नही रहने से ग्रामीणों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।मजे की बात तो ये है बिजली विभाग के जे० ई० महोदय कॉल नही उठाते और अगर कॉल उठाया तो आप को सुनने को मिलेगा की मै छुट्टी पे हूँ। अगर इन सभी बातों का मतलब निकाला जाये तो बिजली विभाग जान बुझ कर ग्रामीणों को परेशान करने मे लगा है जो बिजली विभाग के लिए शर्मनाक है।