![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/05/img-20220527-wa0044163758861954723499.jpg?resize=720%2C540&ssl=1)
आला कत्ल के फरार चार मुजरिमों को रामपुर मथुरा पुलिस टीम ने धर दबोचा
समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
रामपुर मथुरा सीतापुर
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के काशी पुरवा मजरे सहरिया में पैसा मांगने को लेकर विवाद हुआ था और विवाद मारपीट में तब्दील हो गया जिससे इलाज के दौरान एक व्यक्ति की बीते दिन मृत्यु हो गई थी जिसमें 5 लोग नामजद थे श्यामू पुत्र बेचेलाल अरविंद पुत्र बेचेलाल भगवान लाल राजू पवन कुमार पुत्र गढ़ बेचेलाल जिसमें से रामपुर मथुरा पुलिस टीम ने चार आरोपियों को धर दबोचा और राजू नाम का मुजरिम फरार चल रहा है जिस पर रामपुर मथुरा पुलिस टीम ने कड़ी दृष्टि बना रखी है और तलाश कर रही है और इन मुजरिम पर मुकदमा अपराध संख्या 188/2022 धारा 302/308/147/323/504/506 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त गण को आज दिनांक 27/05/2022 को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चार आदत लाठी मांस बरामद की गई अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के संबंध पेश किया जा रहा है और वहीं पर रामपुर मथुरा पुलिस टीम ने अपनी जान को जोखिम में डालकर फरार मुजरिमों को खोजने में सफलता हासिल की जिसमें प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिवेदी वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह हेड कांस्टेबल मनोज कांस्टेबल राजीव कुमार कांस्टेबल अंकित कुमार इन सभी जांबाज सिपाहियों के साथ प्रभारी निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिवेदी ने गिरफ्तार कर विविध कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है