समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के बिहटा वायु सेना केंद्र में स्थित सूर्यमंदिर पर लोक आस्था का महापर्व छठ इस बार भगवान भरोसे ही संभव है। क्योंकि प्रशासन ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता हम यहां छठ की अनुमति नहीं दे पाएंगे। गौरतलब है की पिछले दो दिन से इसको लेकर बैठकों का दौर जारी था। बैठक में दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति भी पहुंची। वायु सेना परिसर में आयोजित इस बैठक में वायु सेना के स्टेशन कमांडर के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे। वायु सेना के अधिकारियों ने तेंदुआ के कारण अपना गेट खोलने पर असहमति जताते हुए यह पूरा मामला प्रशासन पर छोड़ दिया। बैठक के दरम्यान स्टेशन कमांडर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन चाहे तो अपने रिस्क पर गेट खुलवा सकता है। हाईअलर्ट चल रहे वायुसेना के अधिकारियों द्वारा हाथ खड़ा करते ही पूरा मामला स्थानीय प्रशासन पर आ गया। इसके बाद दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति ने जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों को समझाते हुए कहा कि वायु सेना के अधिकारियों का कहना सही है जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता यहां छठ करना सही नहीं होगा। अगर पर्व के दौरान तेंदुआ बाहर आ जाता है और उसको लेकर और यहां कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेवारी कौन लेगा। एसडीओ दिव्य शक्ति ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता वायु सेना सूर्यमंदिर में छठ पर्व की इजाजत नहीं दी जाएगी। एसडीओ दिव्य शक्ति ने नगर परिषद की टीम को आदेश दिया है कि अभी छठ पर्व में 4 दिन शेष हैं। इसलिए वायु सेना सूर्यमंदिर में सफाई की व्यवस्था कल से शुरू कर दी जाए। पूरे घाट और तालाब की साफ सफाई कराई जाए।