छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल का दूसरा दिन रहा सफल।


समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तूरी। तहसील इकाई मस्तूरी अंतर्गत विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में फेडरेशन हड़ताल का दूसरा दिन सफल रहा।जिसमें प्रमुख मांग 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के भुगतान को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर सरकार को सचेत करने का प्रयास किया गया। उक्त आंदोलन में प्राचार्य संध्या रानी बा, जेएस प्रधान ,अनामिका राठौर, चमेली कुर्रे ,सुधा चंद्रा, अपर्णा शुक्ला,ममता कश्यप,प्रहलाद साहू, प्रमोद कीर्ति ,सुरेंद्र डेहरिया,दिलीप भूषण कुर्रे,सतीश महिलांगे ,पुरुषोत्तम घृतलहरे,अनिल शुक्ला, बसंत जायसवाल, प्रीतम कुमार सुमन,गुल आफरीन फारूकी , प्रतिभा देवांगन आदि ने मंच को संबोधित किया।आयोजन की सफलता के लिए संयोजक डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा रामेश्वर राठौर ,रामकिशन राठौर आदि जुटे हुए हैं ।कार्यक्रम का संचालन राहुल देव भारद्वाज ने किया।